-कार्यदाई संस्था को दिए निर्देश,निर्माण की जाने वाली सामग्री में गुणवत्ता पर दे ध्यान
हापुड़। जनपद के नोडल अधिकारी श्री अजय चौहान प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग एवं विशेष सचिव द्वारा जनपद में भ्रमण के दौरान नए पुलिस लाइन के हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।
नोडल अधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए गए कि कार्य को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को जल्द से जल्द हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत प्रमुख सचिव द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद में पुलिस विभाग के चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक भी की गई। भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।