कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी, लूट व छीना झपटी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत थाना शहर पुलिस ने पुराना हनुमान मंदिर नजदीक अनाज मंडी डबवाली में हुई चोरी के मामले में आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान गोबिंद पुत्र काला सिंह निवासी भीमा हाल गांव लकड़ांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना शहर नि. अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 05.08.2025 को विनोद कुमार पुत्र लालचन्द निवासी वार्ड न. 03 मंडी डबवाली ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अनाज मंडी के नजदीक स्थित पुराना हनुमान मंदिर में पुजारी है । जो करीब 03 बजे जब वह खाना खाने अपने घर गया था । इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में घुसकर दान पात्र को तोड़कर करीब 4,000 रुपये चोरी कर लिए । जिस पर आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर एएसआई विजय कुमार द्वारा जांच शुरु की गई थी । जो उन्होंने अपने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी गोविंद को प्रेम नगर मंडी डबवाली से काबू कर लिया । आरोपी गोविंद को अदालत में पेश किया जाएगा ।