आवारा कुत्तों की समस्या पर फोनरवा प्रतिनिधि मंडल की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा । फोनरवा प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल से मुलाकात की। यह बैठक नोएडा शहर में बढ़ती आवारा एवं खतरनाक कुत्तों की समस्या को लेकर की गई। बैठक में फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी तथा कोषाध्यक्ष पवन यादव शामिल रहे। 

फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया की बैठक मे आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने पर चर्चा हुई। जिसमे कुत्तों के लिए अधिक केंद्र (डॉग शेल्टर) स्थापित करना तथा खतरनाक एवं आवारा कुत्तों की पकड़ को सख्ती से लागू करना। खतरनाक कुत्ते से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक पीड़ित रहते है क्यों की आवारा कुत्ते उन पर जानलेवा हमला कर देते है। साथ ही उन्होंने बताया की चर्चा सकारात्मक रही और निर्णय लिया गया कि इसे एक राष्ट्रीय अभियान का रूप दिया जाएगा और साथ ही विजय गोयल को नोएडा आने का आमंत्रण भी प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post