-ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिक दे सकेंगे अपने सुझाव, 12 सेक्टरों पर आधारित होगा विज़न डॉक्यूमेंट
आबिद हुसैन खबर मार्निंग
हापुड़। सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज एवं जीएस मेडिकल कॉलेज में “विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश” विज़न डॉक्यूमेंट 2047 के निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनपद के नोडल अधिकारी अजय चौहान एवं शासन से नामित प्रबुद्धजनों की टीम द्वारा किया गया।
अभियान के अंतर्गत नागरिक अपने विचार सीधे ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने आह्वान किया कि हापुड़ समेत पूरे प्रदेश के लोग सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने सुझाव अवश्य साझा करें।
इस कार्यशाला में बताया गया कि विज़न डॉक्यूमेंट 2047 का निर्माण 12 प्रमुख सेक्टरों पर केंद्रित होगा—कृषि, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं उभरती तकनीक, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन। यह डॉक्यूमेंट तीन प्रमुख थीम—अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति—के इर्द-गिर्द तैयार होगा।
अभियान की अवधि 5 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान ग्राम पंचायत और विकास खंड स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। उद्देश्य है कि प्रत्येक परिवार से कम से कम एक फीडबैक अवश्य प्राप्त हो। विद्यार्थी, किसान, व्यापारी, उद्यमी, शिक्षक, श्रमिक संगठन और आम नागरिक सभी इसमें भाग ले सकते हैं।
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प के अनुरूप है, जिसके तहत प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना लक्ष्य है।
कार्यक्रम में शासन से नामित प्रबुद्धजन, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।