प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण
हापुड़। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग केंद्र दस्तोई रोड जिला क्षय रोग केंद्र सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी टीवी विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभा किया समीक्षा के साथ-साथ राज्य स्तर से आए प्रशिक्षक अभिनव कुमार पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट लखनऊ द्वारा सभी कर्मचारी को प्रशिक्षित किया प्रशिक्षण में नॉट यूटिलाइजेशन निक्षेप पोषण योजना एवं अन्य लाभार्थी योजनाओं के विषय में बताया गया।
प्रशिक्षण में अधिक से अधिक बलगम परीक्षण आधारित जांच पर जोड़ दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के लिए उत्प्रेरित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ जिला कार्यक्रम समय में दीपक शर्मा जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी मनोज कुमार हसमत अली गजेंद्र पाल सिंह रामसेवक दुर्वेश कुमार अमरदीप आदि उपस्थित रहे।