काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर प्रातः 08 बजे फ्री गंज रोड स्थित रेलवे पार्क से एक वृहद तिरंगा रैली निकाली गई

 हापुड़।  काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर प्रातः 08 बजे फ्री गंज रोड स्थित रेलवे पार्क से प्रारम्भ होकर नगर पालिका परिसर तक एक वृहद तिरंगा रैली निकाली गयी। शताब्दी समारोह का आयोजन दिनांक 09 अगस्त 2024 से प्रारम्भ होकर 08 अगस्त 2025 तक किया गया जिसमें एस०एस०वी० इ०का० हापुड, दीवान इ०का० हापुड, श्री शांति स्वरुप कृषि इ०का० हापुड, आर्य कन्या पाठशाला, हापुड, भवानी बालिका इ०का० हापुड, रामस्वरुप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अच्छेजा, हापुड़ के 700 से 800 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 

तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन देशभक्ति पूर्ण वातावरण में किया गया विद्यार्थियों द्वारा उच्च स्वर में देश भक्ति के नारे लगाये गये जिससे मार्ग में आने जाने वाले सभी जनसमुदाय भी देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गयी। सभी विद्यार्थियों के हाथों में तिरंगे थे। मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा० श्वेता पूठिया ने संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 



तिरंगा प्रभात फेरी में प्रधानाचार्य दीवान इ०का० डा० मनोज कुमार, प्रधानाचार्य एस०एस०के० इ०का० श्री प्रभु दयाल जयन्त, भारत भूषण वत्स इत्यादि उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post