उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग मा. सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत ने गढ़मुक्तेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ –सफाई का रखें विशेष ध्यान

- महिला जनसुनवाई में आई शिकायतो का प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारण: मनीषा अहलावत

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़।  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मा० सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत  की अध्यक्षता में गढ़मुक्तेश्वर तहसील जनपद हापुड़ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मा0 महोदया द्वारा साफ सफाई बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात तहसील स्थित सभागार में जनसुनवाई  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद  में हिंसा से पीड़ित 06 महिलाओं की जनसुनवाई की गई।

 जिसमें पारिवारिक विवाद ,दहेज उत्पीड़न, मारपीट संबंधित, महिलाओं के केस आए जिनका राज्य महिला आयोग सदस्य महोदया द्वारा संबंधित थानों के प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जनसुनवाई में जनपद के उप जिलाधिकारी गढ़ तहसीलदार गढ़, क्षेत्राधिकारी गढ़, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , महिला थाना प्रभारी,   जिला प्रोवेशन अधिकारी के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। 

शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात मा0 सदस्य द्वारा स्वास्थ्य कैंप व ब्लड बैंक शिविर का भी आयोजन किया गया । इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी हापुड़ के साथ जिला प्रोवेशन कार्यालय से अमित, संरक्षण अधिकारी, रविंद्र कुमार विधि परिवीक्षा अधिकारी हुमा चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता,रोहित सिंह आउटरीच कार्यकर्ता,सोनिया प्रभारी वन स्टॉप सेंटर के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post