कालांवाली , (सुरेश जोरासिया) । देश व विदेश में भाई बहन के प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस त्यौहार को लेकर कई दिनों से बाजार में तेजी देखी गई। दुकानदार ने रंग बिरगी एवं विभिन्न पर की राखी सजाकर रखी गई थी। महिलाओं ने अपने भाईयों के लिए राखी खरीदी और जमक र खरीदारी की।
मिष्ठान भंडार पर मिठाई लेने के लिए काफी भीड़ देखी गई। सुबह से बहनों ने राखी की थाली को सजाई जिसमे सिंदूर, चावल राखी मिठाई आदि सम्रागी रखी गई। बहनो ने भाई को तिलक किया और उनके कलाई पर प्रेम का धांगा अर्थात राखी बंधकर कर भाई कि लम्बी आयु की कामना कि गई और भाई ने भी बहन को उसकी रक्षा करने का बचन दिया एवं उपहार दिए। यह त्यौहार बहन भाई के प्रेम को दर्शता है। इस त्यौहार का अगल ही महत्व है। रात्री के समय विभिन्न प्रकार के पकवान बनाऐ जाते है।
Tags
Local news