कालांवाली , (सुरेश जोरासिया) । कालांवाली मंड़ी रोडी़ रोड़ सुखचैन मोड़ स्थित मां काली के मंदिर के प्रागंण मे इलाके कि सुख शांति व समृ़िद्ध के प्रयोजन से महामाई सेवा समिति कालांवाली के सहयोग से हवन यज्ञ किया। पंड़ित अनिल राधे द्वारा मां काली की आरती कि गई। जिसमें मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी एस आई भूप सिंह व पुलिस के जवान विशेष तौर पर पहुंचे और मां की आरती कि गई। मंत्रोंच्चरण कर हवन यज्ञ में आहुति डाली गई।
इस मौके पर भगतजनों ने हवन यज्ञ मे शामिल होकर माता का आर्शिवाद लिया। इस मौके पर एस आई भूप सिंह ने कहा मुझे आरती मे शामिल होने का सोभाग्य प्राप्त हुआ है और मैं धन्य हो गया। मां के दरबार में आने से मुझे परम सुख मिला हैं। समिति के प्रधान राजपाल धालिवाल ने कहा कि समिति पर महा मांई कि आसीम कृपा है। उनके आर्शिवपाद से और मंड़ीवासीयों के सहयोग से सभी कार्य न्रिविघन किए जा रहे है। समिति की और से माता से यही प्रार्थना है कि महा मांई इसी प्रकार अपना आर्शिवाद बनाऐ रखे। इस मौके पर राजपाल सिंह धालीवाल, साहिल, राधे श्याम, सुखराज सिंह, लक्खा सिंह हयेर ड्रेसर हरमेश जीवन सिंह, अवतार रमन जटना आदि मौजूद रहे।