-भंडा पट्टी कमेला रोड पर जलभराव से आमजन परेशान, समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंपा
आबिद हुसैन, विशेष संवाददाता
हापुड़। नगर के भंडा पट्टी कमेला रोड स्थित बड़ा मदरसा क्षेत्र में जलनिकासी की बदहाल स्थिति को लेकर डॉ. अब्दुल कलाम एजुकेशन वैलफेयर सोसायटी (रजि.) ने शनिवार को समाधान दिवस में ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
सोसायटी के चेयरमैन आबिद हुसैन ने बताया कि कमेला रोड पर बने नाले में लंबे समय से गंदगी व गार भरी पड़ी है। थोड़ी सी बरसात होते ही नाले का पानी सड़क पर भर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि महराज भाई की दुकान से लेकर मस्जिद उमर तक नाले की सफाई गहराई से की जाए। साथ ही विशेष रूप से छोटी मशीन के माध्यम से सफाई कार्य कराने की मांग की गई है ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
चेयरमैन आबिद हुसैन ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करेगा और क्षेत्रवासियों को इस समस्या से राहत मिलेगी।