जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस

 Khabar Morning संवाददाता, हापुड़। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के कृषको एवं कृषक प्रतिनिधियो द्वारा प्रतिभाग किया। 

किसान दिवस में योगेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक हापुड़ द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियो एवं कृषक बन्धुओ का स्वागत किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बाबूगढ़ से उपस्थित डा० अरविन्द कुमार, प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़ द्वारा वर्तमान में फसलों में लगने वाले रोगो की पहचान एवं उनके उपचार हेतु विस्तृत रूप से उपस्थित कृषकों को अवगत कराया गया। 

गत माह जुलाई, 2025 के किसान दिवस में प्राप्त शिकायतो से सम्बन्धित निस्तारण आख्या सभागार में उपस्थित सभी कृषको के समक्ष पढ़कर सुनाई तथा निस्तारण सम्बन्धी विस्तृत विवरण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कृषको को अवगत कराया गया। आज किसान दिवस में विभिन्न कृषको द्वारा समस्या लिखित रूप से अवगत करायी गई। 

जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों-प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण का एक सप्ताह में करके प्रत्येक दशा में निस्तारण की कार्रवाई की प्रति किसान दिवस के नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक, हापुड़ कार्यालय निकट कोतवाली में उपलब्ध कराते हुये एक प्रति शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post