हापुड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिठाई दुकानों से लिए गए नमूने

 खबर मार्निंग संवाददाता हापुड़

हापुड़। त्योहार से पहले मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने हापुड़ में छापेमारी अभियान चलाया। बुधवार को टीम ने ग्राम आजमपुर और चांडी रोड स्थित विभिन्न मिठाई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए।

जिन दुकानों से नमूने लिए गए उनमें  नाजिम की दुकान से बूंदी, हसरत की दुकान से बूंदी लड्डू, ओम साईं स्वीट (चांडी रोड) से बूंदी और नानखटाई, तथा बालाजी मिष्ठान भंडार (चांडी रोड) से बूंदी लड्डू और बूंदी शामिल हैं।

सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकना, उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना और लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री के प्रति जागरूक करना है।



खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. गुप्ता ने बताया कि नियमित निगरानी और सख्त कार्रवाई से ही बाजार में शुद्धता सुनिश्चित की जा सकती है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहरिश सादात, आर.पी. गंगवार और प्रियंक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post