कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। हरियाणा वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन सिरसा इकाई में हरविंदर सिंह गिल को सह सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर पत्रकार जगत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रवण प्रजापति, कालांवाली टुडे के संपादक जगदीश प्रजापति, सत्यार्थ न्यूज़ के इंद्रजीत, भास्कर टुडे के सुरेश जोरासिया, दैनिक समाज जागरण हरियाणा स्टेट ब्यूरो के प्रतिनिधि, सत्ता एक्सप्रेस के कपिल यादव, रोजाना स्पोक्समैन के सुरेन्द्रपाल साथी, देस सेवक के सदस्य सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
इसके अलावा पार्षद मंगत नागर, नगरपालिका अध्यक्ष महेश झोरड, सरपंच अजैब सिंह, ओम प्रकाश लुहानी, पूर्व पार्षद संजू, नरेश गर्ग, पार्षद सुखजिंदर बबली, रितेश गर्ग, गुरमीत सिंह और प्रदीप जैन ने भी हरविंदर सिंह गिल को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
हरविंदर सिंह गिल ने विश्वास जताया कि वह संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे।