Khabar Morning संवाददाता,प्रयागराज। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के शिविर कार्यालय कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज प्रयागराज में यूनिट लीडर स्काउटर और गाइडर कार्यशाला जिला मुख्यआयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुई,जिसमें 120 स्काउटर गाइडर ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ। सभागार में उपस्थित सभी स्काउटर गाइडर का परिचय हुआ।
प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा प्राप्त लक्ष्य से सभी को अवगत कराया गया तथा सुझाव लिया गया।प्रदेश स्तर पर जो परिवर्तन हुआ है उससे भी उपस्थित सभी जनों को अवगत कराया गया। इस मौके पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज आर एन विश्वकर्मा ने कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन किया तथा स्काउटर गाइडर को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के प्रति संवेदनशीलता रहे।
सरकारी विद्यालयों में ज्यादातर वंचित वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं संवैधानिक मूल्यों के अनुसार उनको आगे बढ़ाने तथा मुख्य धारा में लाने के लिए इनमें अनुशासन,परिश्रम एवं प्रेरणा की आवश्यकता है जो बेडेन पावेल के पद चिन्हो पर चलने एवं स्काउटिंग गाइडिंग से संभव है।जिला सचिव डॉ पीपी सिंह ने कहा कि स्काउटिंग से अनुशासन सत्य निष्ठा समर्पण एवं कर्म की प्रेरणा मिलती है।
बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग के अभ्यास से उन्हें विकास की संपूर्ण क्षमता प्राप्त हो जाती है। सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज सुंदरम शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में केवल दो ही प्रादेशिक स्तर के प्रशिक्षण केंद्र है प्रयागराज वासियो का सौभाग्य है कि एक प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज में ही स्थित है उन्होंने बताया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र पर एनएसडीसी द्वारा दो कोर्स एनीमेशन व वेब डिजाइनर संचालित है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिता कराई जानी है। पीयूष कुमार सिंह सहायक लीडर ट्रेनर ने कहा कि विद्यालयों में अधिक से अधिक प्रथम सोपान,द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराकर प्रमाण पत्र जिला संस्था द्वारा प्राप्त किए जाएंगे।जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट फिरोज आलम खान ने स्पेशल कोर्स में पायनियरिंग प्राथमिक चिकित्सा मैपिंग का आयोजन अगस्त में कराए जाने के लिए सभी यूनिट लीडर क़ो तैयार रहने के निर्देश दिए।इस मौके पर जिला गाइड कैप्टन प्रवीण सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड भावना मंगोलकर,जिला संगठन आयुक्त गाइड मीरा सिंह व स्काउट गाइड उपस्थित रहे।