सात अगस्त को होगी सरसों की खल की खुली बोली

 कालांवाली ,अगस्त (सुरेश जोरासिया)। जिला जेल प्रशासन द्वारा जेल फैक्ट्री में तैयार की गई सरसों की खल की खुली बोली सात अगस्त को सुबह 11 बजे की जाएगी। जेल अधीक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि जिला जेल में फैक्ट्री में सरसों का तेल निकाला जाता है जिस कारण जेल फैक्ट्री में रखी 648 क्विंटल सरसों  खल को खुली बोली के माध्यम से बेचा जाना है। 

बोली में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता, जो सरसों की खल को खरीदना चाहता है तो वे सात अगस्त वीरवार को प्रातः: 11 बजे कार्यालय अधीक्षक जेल, सिरसा में आकर बोली में भाग ले सकते है। बोली में भाग लेने के लिए बोलीदाता को बोली शुरू होने से पहले जमानत राशि 50 हजार रुपये अधीक्षक जेल, जिला जेल सिरसा के कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य है। सफल बोलीदाता को सरसों की खल को एक सप्ताह के अंदर अंदर उठानी होगी और बारदाना का प्रबंध सफल बोलीदाता को स्वयं करना होगा। इसके अलावा अन्य शर्तों का भी पालन करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post