आबिद हुसैन खबर मार्निंग
हापुड़। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण और शासन की योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर की ग्राम पंचायत भगवती उर्फ लिसड़ी में जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिनमें मुख्य रूप से कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन, गलियों में जलभराव, बिजली के नंगे तार, पेंशन न मिलना, किसान सम्मान निधि में नाम हटना, माटी कला पट्टे की मांग और खेल मैदान की सुविधा जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
जन चौपाल में ग्रामीण अजहरुद्दीन ने अपनी गली में बिजली के नंगे तारों की समस्या उठाई, जिससे बरसात के मौसम में करंट लगने का खतरा बना रहता है। इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंता को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी दौरान ग्रामीणों ने माटी कला योजना के अंतर्गत पट्टा संख्या 72 को पात्र लाभार्थी को आवंटित करने की मांग की, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को जांच कर योजना के तहत आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
गांव की महिला अर्चना ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी ने न केवल उन्हें सम्मान निधि दिलाने का आश्वासन दिया, बल्कि उनके बच्चों को सरकारी स्कॉलरशिप योजनाओं से लाभान्वित करने की बात भी कही।
जन चौपाल में एक और उल्लेखनीय पहल करते हुए जिलाधिकारी ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्र कालू पुत्र लकी को ऑनलाइन पढ़ाई में सहायता के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं, प्रियंका पुत्री ओमपाल को स्वयं सहायता समूह से जोड़ते हुए प्रशिक्षण और स्वरोजगार में सहयोग देने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए गए।
चौपाल के अंत में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि ऐसे परिवारों की सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए, जिनके माता-पिता या दोनों की कोरोना काल में मृत्यु हुई है, ताकि उनके बच्चों को शैक्षणिक योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की। चौपाल के माध्यम से प्रशासन और आमजन के बीच संवाद का सेतु और भी मजबूत हुआ है। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि विकास और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।