ग्रीन बेल्ट पर दबंगों का अवैध कब्ज़ा, प्राधिकरण बना मूकदर्शक

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को कानूनी सबक सिखाएं जाये ऐसा आदेश प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पूर्व दिया गया था। आम आदमी की तो बात छोड़ो अब तो सरकारी जमीनों पर भी कब्ज़ा हो रहा है। वही जिम्मेदार मूकदर्शक बन कर सरकारी आदेशों को पतीला लगाने का कार्य कर रहे है।

 ऐसा ही एक मामला नोएडा के हरौला गांव का है। यहाँ दबंगों ने नोएडा प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है। कई बार अतिक्रमण हटाने के बाद भी दबंगों के हौसले इतने बुलंद की उन्होंने नोएडा प्राधिकरण की सील तक को तोड़ दिया फिर भी ना जाने क्यों नोएडा प्राधिकरण मूकदर्शक बना बैठा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला गांव में नोएडा प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट पर कुछ दंबगों ने अवैध कब्ज़ा करके भैस व गाय बांध रखी थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार नोएडा प्राधिकरण से की थी। काफी जद्दोजहद के बाद प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट की चार दीवारी करवा करके सील लगा दी थी। अब भी दबंगों के हौसले इतने बुलंद की उन्होंने नोएडा प्राधिकरण की सील तक को तोड़ दिया। एक तरह प्रदेश सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत व सख्त कारवाई करने का आदेश देती है वही दूसरी ओर नोएडा प्राधिकरण ऐसे लोगों पर कारवाई ना करके सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे है। अब देखना है कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का कितना असर प्राधिकरण के कर्मचारियों पर पड़ता है या फिर सारा मामला ढाक के तीन पात जैसा होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post