श्रीमती ब्रहमा देवी बालिका इण्टर कालिज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह का हुआ आयोजन

 आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। श्रीमती ब्रहमा देवी बालिका इण्टर कालिज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह का आयोजन किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी समारोह 09 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हुआ था जिसका समापन 08 अगस्त 2025 को किया जा रहा है। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक माननीय श्री विजय पाल आढ़ती विशिष्ठ अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्षा माननीय श्रीमती रेखा नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश तोमर उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के सजीव प्रसारण के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय श्री विजय पाल आढ़ती, विशिष्ठ अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती रेखा नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश तोमर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। श्रीमती ब्रहमा देवी बालिका इण्टर कालिज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया ।

स्वागत गीत आर्य कन्या पाठशाला की छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का पटका, बुके एवं टीका लगाकर स्वागत किया गया। सरस्वती बाल मंदिर एवं श्रीमती ब्रहमा देवी बालिका इ०का० के विद्यार्थियों द्वारा योग प्रदर्शन किया गया।

 कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा आये हुए कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीत प्ररस्तुत किया गया। माननीय विधायक सदर द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेश तोमर ने अपने अमूल्य विचार प्ररस्तुत किये गये। 

कार्यक्रम के संयोजक मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम जी के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को आजादी का महत्व बताते हुए आजादी को संजोकर रखने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ रहने एवं उनको पूरा करने का आह्वान भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक डा० श्वेता पूठिया द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन का कुशल संयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप, पी०डी०, खण्ड विकास अधिकारी हापुड सुश्री श्रुति सिंह उपस्थित रहे। कार्यकम का समापन पुलिस बैण्ड के द्वारा राष्ट्रगान का धुन बजाकर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post