खंड स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का हुआ शानदार आगाज़

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी श्री विक्रमजीत सिंह के दिशा-निर्देश और विद्यालय प्राचार्य श्री जगदेव सिंह गिल कीअध्यक्षता में ओढ़ा खंड स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शुक्रवार को शुभारम्भ हो गया है। यह प्रतियोगिता 1अगस्त से आरम्भ होकर 5अगस्त चलेगी। खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ मे कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित  किया। प्राचार्य जगदेव सिंह गिल ने खिलाड़ियों को ईमानदारी,समर्पण भावना और पूरी मेहनत के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। 

दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए शहर के प्रमुख समाजसेवी प्रधान श्री राजेश गर्ग काका असीर वाले और उनके साथ प्रदीप जगमालवाली पहुंचे।मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उन्हें खेलों में रूचि लेने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री अमनपाल गोदारा बीआरसी ओढ़ा पहुंचे|खंड ओढ़ा के खेल नोडल अधिकारी गगनदीप डीपीई के कुशल नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में आज और कल आयोजित की गई खेल स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे आयु वर्ग-17 (लड़कियां) कबड्डी मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लकड़वाली विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियावाली उपविजेता बना।

आयु वर्ग-17 (लड़के)कबड्डी स्पर्धा मे दशमेश विद्यालय चोरमार विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लकड़वाली उपविजेता बना। आयु वर्ग-19(लड़के) कबड्डी स्पर्धा में दशमेश विद्यालय चोरमार विजेता और एवरग्रीन स्कूल कालांवाली  उपविजेता बना। आयु वर्ग -17 (लड़के ) बेडमिंटन मे श्री चैतन्य स्कूल विजेता और राजकीय उच्च विद्यालय गदराना उपविजेता बना। खो-खो आयु वर्ग-19(लड़कियां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केवल विजेता और पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा उपविजेता बना। आयु वर्ग -17 वॉलीबाल (लड़कियां) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगमाल वाली विजेता और पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा उपविजेता बना। आयु वर्ग-17 (लड़के) वॉलीबाल स्पर्धा में माता हरकी देवी स्कूल ओढ़ा विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगमालवाली उपविजेता बना।

 खंड मीडिया प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालांवाली से डॉ. शशि भारद्वाज,आशा वर्कर रानी देवी,मंजू रानी, मौजूद रहे। खेल स्पर्धा में खेल शिक्षक रमेश नंदा,रविदास,जसपाल सिंह,गुरदीप मान,रोहित मेहता,अमित कुमार,प्रदीप मलिक, गुरदीप बराड, देवेंद्र फौजी,हरबंस सिंह,राजिंन्द्र कौशिक, सुखमिंन्द्र सिंह,वीरपाल कौर,गुरचरण सिंह, राजविंद्र कौर का विशेष सहयोग व योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post