15 अगस्त के उपलक्ष में राजकीय रेलवे पुलिस ने चलाया सर्च अभिमान

कालांवाली ( सुरेश जोरासिया)। 15 अगस्त के उपलक्ष में कालांवाली रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गयाl इसकी अगुवाई चौकी प्रभारी भूप सिंह के द्वारा की गई उन्होंने बताया बताया कि यह चेकिंग अभियान अंबाला डिविजन के तहत पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिशानिर्देश जारी करते हुए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य सर्च अभियान चलाया गयाl है। यह निरंतर चलता रहेगा पहले भी चेकिंग अभियान चलाया  जा चुका हैं। 

उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से खाने पीने की चीज ना ले ओर अपने सामान का विशेष ध्यान रखें। रेलगाड़ी के अंदर भी यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई एवं अज्ञात संधिगत व्यक्ति  की जांच कि गई। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व लावारिस  वस्तु  बैंग आदि  दिखाई देने पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे कर्मचारी को सूचित करें। इस अवसर पर चौकी प्रभारी भूप सिंह, राजेंद्र कुमार, निहाल सिंह, राजवीर आदि स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post