आबिद हुसैन, विशेष संवाददाता, हापुड़
हापुड़। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने विकासखंड धौलाना की ग्राम पंचायत दहिरपुर/रज्जाकपुर में जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। मुख्य शिकायतों में पंचायत घर निर्माण, नाली और गलियों में जलभराव, पेंशन, पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ न मिलना, खेल मैदान की कमी, बिजली खराबी, नाली-करंजे की स्थिति और सफाई व्यवस्था शामिल रहीं।
ग्रामीण संदीप कुमार ने बताया कि गली की बिजली खराब है और नाली की हालत जर्जर है, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने 15 अगस्त के अवसर पर ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाने के भी आदेश दिए।
जन चौपाल में एक बच्ची ने स्कूल में बाउंड्री वॉल न होने की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने अपने क्रिटिकल गैप फंड से दीवार जल्द बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन, पूर्ति और कृषि अधिकारियों को 15 से 18 अगस्त तक गांव में कैंप लगाकर शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने गोद भराई की रस्म में भाग लेकर आंगनबाड़ी केंद्र की लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं।