किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-उत्तर प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली, उनकी आय को दुगना करने, बिजली आपूर्ति की समस्या, फसलों को पर्याप्त पानी का न मिलना, खाद की आपूर्ति और कालाबाजारी 

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। कांग्रेस जन नगर पालिका परिषद स्थित गांधी प्रतिमा धरना स्थल पर एकत्रित हुए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी धरना स्थल से अपने सैकड़ों कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। 

ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों की आय को दुगना करने और मुफ्त बिजली देने का जो वादा किया था। वह वादा हवाहवाई निकला। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगना तो छोड़िए, आधी रह रह गई हैं। उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट लगातार गहराता हुआ दिखाई दे रहा हैं। सत्ता में आने से पहले जो भाजपा सरकार लोगों को 24 घंटे भरपूर बिजली देने का वादा किया करती थी।

 आज उसी भाजपा के शासनकाल में दिन प्रतिदिन बिजली में कटौती देखने को मिल रही हैं। किसानों को मुफ्त बिजली देने के वादे के मामले में भी भाजपा सरकार विफल साबित हुई हैं। शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण किसानों के समक्ष बिजली आपूर्ति एक बड़ी समस्या बनकर उभरी हैं। बिजली की सुचारु व्यवस्था न मिल पाने के कारण आज प्रदेश में किसान अपनी फसलों को पर्याप्त जल तक भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। प्रदेश में किसानों को फसलों की बुआई के लिए मिलने वाली यूरिया खाद भी प्रयाप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही हैं। 

कई जगह तो प्रदेश में यूरिया खाद की कालाबाजारी के मामले देखने को मिले हैं। जिसके प्रति प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी आँखें मूंदकर शांत बैठी हुई हैं। प्रदेश में किसानों की समस्याओं के प्रति भाजपा सरकार बिल्कुल भी उदासीन और गंभीर नहीं दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस जनों ने एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा हैं कि अगर भाजपा सरकार अभी भी किसानों को हो रही समस्याओं के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं हुई। तो देश भर में कांग्रेसी सड़क पर आकर भाजपा सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी चलाएंगे। ज्ञापन देने वालों और प्रदर्शन करने वालो में पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, विधि विभाग कांग्रेस जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट, अनुशासन समिति के चेयरमैन अरविंद शर्मा, सभासद सुशील शास्त्री, डॉक्टर वीसी शर्मा, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र त्यागी, सीमा शर्मा, इकबाल प्रधान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुशील शर्मा, वाई के शर्मा, भरत लाल शर्मा, विक्की शर्मा, सुबोध शास्त्री, गौरव गर्ग, सरला देवी, सुशीला , मोहिनी सिंह, अनुज कुमार एडवोकेट, धर्मेंद्र कश्यप, लोकपाल, आकाश त्यागी, राहत चौधरी, कुसुम लता, पूरन मल आनंद, गुलफाम कुरैशी, नरेश भाटी, ख़ुशनूद, जस्सा सिंह, मोहम्मद अफजाल, यशपाल ढिल्लो, देवेंद्र कुमार, रवींद्र जयंत, गोपाल भारती आदि लोग मौजूद रहे.!

Post a Comment

Previous Post Next Post