श्रीजगन्नाथ बहुडा यात्रा भव्यता के साथ सम्पन्न हुई

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा । सेक्टर 121 गढ़ी चौखंडी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में वार्षिक रथयात्रा महोत्सव अपार श्रद्धा और धार्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन की बहुडा यात्रा बाबा बालकनाथ मंदिर सेक्टर 71 से शुरू होकर सेक्टर 121 स्थित श्री रत्न क्षेत्र मे बड़े हर्ष उल्लास  के साथ पहुँची। इस पावन आयोजन में लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने अपने परिवार सहित भाग लिया।

 दोपहर मे 'पाहंडी बीजे' की रस्म प्रारंभ हुई, जिसमें सेवकों द्वारा चारों विग्रहों को 24 फीट ऊंचे रंग-बिरंगे रथ पर विधिपूर्वक विराजमान किया गया। पूरा वातावरण हरि बोल और जय जगन्नाथ के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। रथयात्रा की खास बात यह रही कि भक्तों ने रथ को लगभग तीन किलोमीटर दूर सेक्टर-71 स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर से खींचते हुए भगवान को सेक्टर 121 श्री रत्न क्षेत्र श्री मंदिर तक पहुंचाया। रथ के वहां पहुंचने पर भक्तों की श्रद्धा और भावनाओं का दृश्य अत्यंत भावुक और अविस्मरणीय रहा। पूरे आयोजन की रूपरेखा और संचालन श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ त्रिपाठी, महासचिव डॉ मनोरंजन मोहंती, उपाध्यक्ष प्रमोद बल और निगमानंद मोहंती, संयुक्त सचिव धनेश्वर नायक, एवं कार्यकारिणी सदस्य दिलीप स्वैन, अक्षय स्वैन, प्रशांत खिल्लार, अभिमन्यु परिडा, रमेश नायक, प्रकाश राय, ए.आर. परीजा, भरत प्रधान और किशोर परिडा सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post