जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने की "प्रेस वार्ता"

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़।  दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकार बंधुओं को संबंधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि 6 जुलाई 2025 दिन रविवार को स्थान - दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रीजेंसी में जिला व् शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। 62 पदाधिकारियों को कमेटी में रखा गया हैं। जिन्हें मनोनयन पत्र और आई कार्ड देकर कार्यक्रम में स्वागत एवं सम्मानित किए जाने की पूरी पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। 

उन्होंने कहा हैं कि कमेटी में हर जाति और धर्म के लोगों का समावेश कर कमेटी का गठन किया गया हैं। राकेश त्यागी ने कहा हैं कि शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में जनपद हापुड़ से कांग्रेस जनों को आमंत्रित किया जा रहा हैं।

 प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी, पूर्व धौलाना विधानसभा प्रत्याशी अरविंद शर्मा, जिला प्रवक्ता शहजादा चौधरी एडवोकेट, रवींद्र गुर्जर, कपिल शर्मा, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, भरतलाल शर्मा, गोपाल भारती, महबूब आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post