प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोयडा। छजारसी, चोटपुर, अतर सिंह, बहलोलपुर के ग्राम वासियों एवं कॉलोनी वासियो के सहयोग के द्वारा चौथी विशाल तिरंगा यात्रा निकालाने के लिये एक बैठक सेक्टर 63 मे रेड यॉर्क होटल मे हुई।
आयोजक मण्डल के हरीकिशोर कुमार ने बताया की इस बैठक में ग्रामवासी एवं कॉलोनी वासी उपस्थित रहे। सभी ने अपने सुझाव दिये और विशाल तिरंगा यात्रा को सबसे सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए और पूरे भारत में एक नंबर स्थान लाने के लिए संकल्प किया। सुझाव मे मोटरबाइक का इस्तेमाल न करने एवं हर 10 फुट पर वालंटियर होना तय हुआ। सभी स्कूलों के चेयरमनों से मिलकर सुंदर झांकी एवं तिरंगा यात्रा में बच्चों का भी सहयोग रहे ऐसा विचार हुआ। जिसके तहत स्कूलों के चेयरमनों से संपर्क किया गया और साक्षी पब्लिक स्कूल के अमित शर्मा एवं आर एस इंटरनेशनल स्कूल के गुड्डू यादव उपस्थित रहे। वही कोचिंग के अध्यापक आकाश सोनी, हिमांशु, राजेश मिश्रा आदि ने पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। तिरंगा यात्रा की थीम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया और शासन प्रशासन का विशेष तौर पर सहयोग लेकर के इस कार्य को पूर्ण करने पर सहमति बनी। बैठक मे हरिकिशोर कुमार, मनोज उपाध्याय, रोहित ठाकुर, संजीव चौहान, सुमेर सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, दीपक शर्मा, अनिमेष सिंह, पिंटू यादव, मनीष तिवारी, अजय चौहान, राजेश राय मास्टर, सद्दाम, आजाद नूरानी, सतपाल बिष्ट, ओम प्रकाश पांडेय, सोमेश्वर, हरे राम, देवराज शर्मा, होटल मालिक पवन सिंह आदि एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थिति रहे।