प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति द्वारा मंदिर के प्रांगण से संचालित एस डी बाल विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आई स्क्रीनिंग कैम्प का आई केयर हॉस्पिटल द्वारा कैम्प लगाया गया। कैम्प में 194 विद्यार्थियों व 16 अध्यापिकाओं और अन्य लोगों की आंखों की जांच की गई। जिन्हें दवाई की आवश्यकता थी उन्हें दवाई दी गई व जिन बच्चों को चश्में की आवश्यकता थी उनको नंबर के चस्में दिये जायेंगे। एक बच्ची का स्प्रिंट का ऑपरेशन आई केयर में निशुल्क किया जाएगा।
विद्यार्थीयों के मनोबल बढ़ाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल आशा गुप्ता अपनी अध्यापिकाओं के साथ पूरे समय उपस्थित रहीं। सनातन धर्म सभा की तरफ से के वी बाबू राव, मंदिर समिति के जे एम सेठ, आर के भट्ट, जी के बंसल, अम्बेश भांबरी, इंद्रपाल खण्डपुर आदि ने सम्पूर्ण व्यवस्था संभाली। अनुभवी ए के गुप्ता अस्वस्थ होने के बावजूद भी इस पूरी टीम का मार्ग दर्शन करते रहे। मंदिर समिति की तरफ से आर एन गुप्ता और ओ पी गोयल ने इन सबके इस सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए इनका आभार प्रकट किया।