स्वच्छता पखवाड़ा पर ऑल इंडिया फाउंडेशन ने निकाली साइकिल रैली

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा ।  स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए आरडब्ल्यूए सेक्टर 15ए ने ऑल इंडिया एंड पॉलिसी प्रॉस्पेक्टिव फाउंडेशन के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एक साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना रहा। 

इस रैली में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। साइकिल रैली सेक्टर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी जिसमें बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी की। आरडब्ल्यूए के महासचिव राजेश खन्ना ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए ऑल इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर, प्रेसीडेंट, सेक्रेटरी, अन्य गणमान्य अतिथियों, सेक्टरवासियों और प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा स्वच्छता केवल अभियान नहीं, यह जीवनशैली है। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं। यह रैली केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि जनजागरण की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post