कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। सिरसा जिले में डबवाली से कालांवाली रोड़ पर गाँव पन्नी वाला रुलदू के पास सड़क किनारे स्थित ई 20 ग्रीन फ्यूल फैक्ट्री के मुख्य द्वार व आसपास वाहनों के जाम लगने के कारण राहगिरों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
फैक्ट्री में आने जाने वाले लोडिंग वाहन उचित पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण जब यहाँ पहुंचते है तो एक बार सड़क पर काफी दूर तक जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। सड़क पर दोनों खड़े फैक्ट्री के वाहनों के कारण आए दिन कोई ना कोई हादसा होने का सबब बना रहता है । जिससे परेशान आसपास कालोनी वासियों और इस रास्ते आने जाने वाले वाहन चालकों को आज दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लोगों द्वारा बकायदा इस समस्या को लेकर विडियो भी वायरल हो रही है। जिससे जिला प्रशासन व सब जिम्मेदार अधिकारियों को भी पता होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के आसपास व मुख्य द्वार के सामने वाहनों के जाम की स्थिति का कोई समाधान न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि फैक्ट्री संचालक या जिला प्रशासन इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा । लोगों के अनुसार
यहाँ अन्य वाहनों के साथ साथ सुबह सुबह अनेकों स्कूली वैनें भी गुजराती रहती है वही इस फैक्ट्री से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्कूल भी स्थित है और इस फैक्ट्री के पास ही काफी घर है । अगर कोई बड़ा हादसा हो गया उनके जिम्मेवार के फैक्ट्री वाले होंगे । क्या प्रशासन पर इन पर कोई सख्त एक्शन नहीं ले सकता या प्रशासन किसी बड़े हादसे की इंतजार में हैं तब इन पर कार्रवाई करोगे। लोगों की डबवाली के एसडीएम से भी अपील है कि इस फैक्ट्री के आसपास वाहनों के जाम जैसी स्थिति से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं। और मौके पर जाम जैसी स्थिति के आधार पर फैक्ट्री वालों पर सख्त एक्शन लिया जाए ताकि कोई भी वाहन सड़क पर नहीं खड़ा हो अगर कोई खड़ा पाया जाता है उसे पर तुरंत एक्शन लिया जाए।