आरंभ जब ऐसा होता है तो अंजाम कैसा रहेगा? कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन में अब तक 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने 6-7 मई की आधी रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत यह कार्रवाई की। भारतीय सेना ने 1:28 से 1:32 बजे के बीच पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल दागे।भारतीय सेना ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तान की सेना या नागरिक प्रतिष्ठानों को नहीं।
मुख्य घटनाक्रम:
* भारत ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर मिसाइल और एडवांस हथियारों से हमला किया।
* हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गईं।
* लश्कर के मुख्यालय पर 4 मिसाइल दागकर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया गया।
* बहावलपुर में 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली।
* हिजबुल मुजाहिद्दीन का कैंप और कोटली आतंकी ठिकाना भी ध्वस्त।
* पाकिस्तान ने 24 ठिकानों पर हमले की बात मानी, जिनमें पीओके के 5 प्रमुख आतंकी ठिकाने शामिल हैं।
* ऑपरेशन में भारतीय नौसेना और LMS ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।
* सेना ने पिनाका रॉकेट और अन्य एडवांस्ड वेपन्स का प्रयोग किया।
* भारतीय वायुसेना के राफेल फाइटर जेट ने भी मिशन में भाग लिया।
* हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब में इंटरनेट बंद किया गया और सभी एयरपोर्ट सील कर दिए गए।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा इंतजाम
* अमेरिका और रूस सहित सभी सहयोगी देशों को भारत ने ऑपरेशन की जानकारी दी।
* अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने ट्वीट कर कहा, हम हालात पर नजर रख रहे हैं।
* भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से बात की।
* अमेरिका ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान के हालात पर नजर रखे हुए है।
* ऑपरेशन के बाद भारत ने एलओसी और बॉर्डर इलाकों में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव किया।
* श्रीनगर समेत सभी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रखे गए, नागरिक उड़ानें रद्द की गईं।
* पठानकोट समेत सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए, प्रशासन ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया।
* भारतीय फाइटर जेट्स लगातार एलओसी और राजस्थान बॉर्डर पर निगरानी कर रहे हैं।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
* पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आपात बैठक बुलाई और भारत की कार्रवाई को "कायराना हमला" बताया।
* पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत ने उनकी संप्रभुता का उल्लंघन किया।
* पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय नेताओं की प्रतिक्रिया:
* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, भारत माता की जय।
* यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "जय हिंद की सेना।
* राहुल गांधी लिखा हमें सैना पर गर्व है- जय हिन्द।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी मॉनिटरिंग की और एनएसए अजीत डोभाल से निरंतर संपर्क में रहे।
सेना का बयान: भारतीय सेना ने कहा, हमारी कार्रवाई सटीक और लक्षित रही। हमने सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया, किसी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचाया।
भारतीय सेना आज सुबह 10 बजे इस ऑपरेशन को लेकर प्रेस ब्रीफिंग करेगी, जिसमें और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
( खबर लगातार अपडेट की जा रही है।)