पुलिस अधीक्षक ने यातायात कर्मियों को दिए निर्देश

 हापुड़। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह मंगलवार को कार में सवार होकर दफ्तर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में जैसे ही वह है हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड के सामने ऑटो स्टैंड पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया और यातायात कर्मियों को निर्देश दिए कि ऑटो चालकों द्वारा नियमों का पालन कराया जाए और उसके पश्चात ही सड़क पर ऑटो दिखाई दे। 

दरअसल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ऑटो चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऑटो में अपना पहचान पत्र दर्शाए लेकिन अभी भी कई ऐसे ऑटो चालक हैं जिन्होंने ऑटो पर अपने पहचान पत्र नहीं चिपकाए हैं। इसके साथ ही ऑटो चालकों को यूनिक नंबर, रूट नंबर अंकित करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कुछ ने तो कर लिया है लेकिन अभी भी कुछ ऑटो बाकी हैं। 

हापुड़ के यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि ऑटो चालकों को वेरीफाई किया जा रहा है। यूनिक नंबर रूट नंबर अंकित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही चालकों से कहा है कि वह अपना पहचान पत्र, मोबाइल नंबर आदि ऑटो में दर्शाए उसके बाद ही वह ऑटो स्टैंड पर ऑटो लेकर आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post