मज़दूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

हापुड़। बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की बागड़पुर रोड पर राम फार्म हाउस के पास एक प्लॉट की नींव भराई के दौरान मजदूरी कर रहे मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। आसपास मौजूद मजदूरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। 

मृतक की पहचान 30 वर्षीय गुलेसर पुत्र ओसाफ अली निवासी घुंघराला थाना हाफिजपुर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बुधवार की सुबह करीब 10:15 बजे का है। जब गुलेसर बागड़पुर रोड पर स्थित एक प्लॉट की नींव भरी का रही थी। गुलेसर लोहे का सरिया सीधा कर रहा था। तभी वह अचानक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्लॉट मालिक मनोज शर्मा ने बताया कि वह ड्यूटी पर गाजियाबाद गए हुए थे। उन्हें सूचना मिली कि मजदूर काम कर रहा था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post