कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली पुलिस ने राजेंद्र पुत्र लाल चंद निवासी वार्ड नंबर 16 नई प्रजापत कालोनी कालांवाली की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा रविवार दोपहर कूड़ा फेंकने के लिए घर से बाहर आया। तभी बाइक पर आए दो युवकों ने उसे रूमाल पर बेहोशी की दवा लगाकर अगवा करने की कोशिश की।
जब उसके बेटे ने बचने के लिए भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर आग वाली स्प्रे कर दी, जिससे उसके आंख की शैली जल गई। शिकायत में बताया कि वारदात में बगैर नंबर की बाइक का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3 (5), 62, 123, 140(3) के तहत मामला दर्ज किया है।
Tags
Local news