हापुड़। स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित गर्ग बुक सेलर के यहां जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (यानी एसआबी) ने छापामार कार्रवाई की। टीम को देखकर दुकान के संचालक अंकित गर्ग के होश उड़ गए। अन्य कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। उपायुक्त विमल दुबे ने बताया कि दुकान संचालक द्वारा तीन लाख रुपए जमा कराए गए हैं।
स्वर्ग आश्रम रोड पर गर्ग बुक सेलर इन दिनों चर्चाओं में है जिसके यहां हाल ही में डीआईओएस ने भी छापा मारा था और दुकान पर अनेक प्रकार की अनियमिताएं मिली थी। एक व्यक्ति के साथ दुकानदार द्वारा अभद्रता करने का मामला भी सामने आया था। गर्ग बुक सेलर का संचालक अंकित गर्ग है। बताया जाता है कि जब ग्राहक बिल मांगते हैं तो दुकानदार बिल देने से मना कर देता है और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी करता है। पांच से सात लाख की कर चोरी की संभावना: इस दौरान करीब 5 से 7 लाख रुपए की टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है। छापामार कार्रवाई के दौरान बुक सेलर के साथ-साथ स्कूल संचालकों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं।
बताते हैं कि अधिकांश स्कूलों की बुक, गर्ग बुक सेलर के यही मिलती है। अभिभावकों को यहां से किताब खरीदने के लिए बाध्य किया जाता है और उन्हें मांगने के बावजूद भी बिल नहीं दिया जाता। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने बिल बुक, कैश रसीद आदि को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि स्टेशनरी के बिलों में भी अनियमितताएं बरती गई हैं।
सूत्र के मुताबिक अंकित गर्ग की ओर से जीएसटी रिटर्न भरने के दौरान दुकान पर कारोबार में वृद्धि का तो पता चला लेकिन टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पाई। इसके बाद टीम को संभावना थी कि टैक्स की चोरी की जा रही है। वहीं अन्य शिकायतों के बाद टीम ने जांच शुरू की और तीन लाख रुपए जमा कराए हैं। फिलहाल दुकान का संचालक घबराया हुआ है।