नीलगिरी-3 एओए का चुनाव संपन्न, नई टीम निर्विरोध निर्वाचित

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा ! सेक्टर 34 नीलगिरी-3 अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव परिणाम आज घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी कैप्टन ए. एम. सूरज ने बताया कि सभी पदों के लिए केवल एक-एक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके चलते सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव में बिनोद कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, नरेश किशवान को सचिव, ईश कुमार को उपाध्यक्ष, अंकित बंसल को कोषाध्यक्ष और अनुभा उपाध्याय को बोर्ड मेंबर चुना गया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए फेडरेशन सेक्टर 34 के अध्यक्ष के. के. जैन ने नव निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि फेडरेशन नीलगिरी अपार्टमेंट के विकास में हरसंभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम में फेडरेशन के उपाध्यक्ष कुलदीप मुंशी, संजीव कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुरिंदर महाजन, अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में निवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post