आरडब्लूए सैक्टर 105 की आम सभा का सफल आयोजन हुआ

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। आरडब्लूए सैक्टर 105 की आम सभा का आयोजन सेक्टर के सामुदायिक भवन में किया गया। इस अवसर पर आरडब्लूए के अधिकांश निवासियों की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता आरडब्लूए अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय द्वारा की गई। अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय एवं महासचिव राजीव दुबलिश ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष करण मनोचा ने वित्तीय वर्ष एवं पुर्व के वर्षो की बैलेंस शीट प्रस्तुत की, जिसमें सभी खर्चों और प्राप्तियों का पारदर्शी विवरण दिया गया और उपस्थित सदस्यों ने इस पर संतोष व्यक्त किया। सभा के अंत में आगामी एसोसिएशन चुनावों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव डिप्टी रजिस्ट्रार (फर्म्स, सोसाइटीज और चिट्स) की निगरानी में पारदर्शी तरीके से कराए जाएंगे। सभा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी सदस्यों ने आगामी कार्यों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post