सिरसा कालांवाली ( हरविन्द्र सिंह गिल)। विद्यालय में वार्षिक स्कॉलरशिप समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति लैपटॉप, टेबलेट , मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, खंड शिक्षा अधिकारी राम अवतार, एडीसी कार्यालय की प्लानिंग ऑफिसर अमिता चौधरी, डॉ. मुकेश कुमार (DSS), वन विभाग के रेंजर रविंदर कुमार, तथा सरपंच गुरजीत कौर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल देविंदर सिंह ने सभी अतिथियों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया ।
ध्यान देने योग्य है कि HMEL के दर्द से हर हाल मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जिसके प्रथम आने वाले छात्र को लैपटॉप के साथ 75000 की स्कालरशिप भी दी जाती है 85% से अपर अंक प्राप्त करने वाले जार विद्यार्थी को 40000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है इस वार छात्रवृत्ति वितरण में हरदीप सिंह (Deputy Manager – CSR) एवंसोभाग्य रंजन जेना(Senior Executive – CSR) का विशेष सहयोग रहा।
12वीं व 10वी कक्षा के मेरिट विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
छात्रवृत्ति का विवरण इस प्रकार रहा—
प्रथम स्थान: ₹75,000 व लैपटॉप
द्वितीय स्थान: ₹65,000 व लैपटॉप
तृतीय स्थान: ₹55,000 व लैपटॉप 85% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को ₹40,000 10वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया प्रथम स्थान: ₹60,000 व टैबलेट द्वितीय स्थान: ₹50,000 व टैबलेट तृतीय स्थान: ₹40,000 व टैबलेट 85% व उससे अधिक अंक लाने वालों को ₹30,000
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं ने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य पर केंद्रित रहकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

