गौतमबुद्ध नगर में भारत रत्न की मांग को लेकर शिवसेना शिंदे गुट का ज्ञापन

 गौतमबुद्ध नगर। आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किए जाने की मांग को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को ज्ञापन सौंपा।

शिवसेना (शिंदे) गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष आदेश राठी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आज़ादी में योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने आज़ाद हिंद फौज की स्थापना कर अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी चुनौती दी और स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। इसके बावजूद आज तक उन्हें भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया।

वहीं स्वतंत्रता के बाद समाज के गरीबों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे ने समाज और राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक कार्य किए। ऐसे महान व्यक्तित्वों को भारत रत्न न मिलना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आदेश राठी ने कहा कि दोनों महापुरुषों को भारत रत्न दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बालासाहेब ठाकरे को शीघ्र मरणोपरांत भारत रत्न देकर देश उनका उचित सम्मान करे। दोनों की जयंती के अवसर पर यह मांग दोहराते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश, गौतमबुद्ध नगर इकाई ने केंद्र सरकार से अपील की कि वास्तविक हकदारों को सम्मान देते हुए इन दोनों महापुरुषों को भारत रत्न प्रदान किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post