परिवार की सुख समृधि के लिए सुखमनी साहिब का किया पाठ

 कालांवाली  (सुरेश जोरासिया)। मनप्रीत सिंह प्रदीप पुत्र बालकृष्ण करीर वालों के आवास में समुचे परिवार की खुशी सुख समृधि के लिए श्री गुरूवाणी सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। जिसमें परिवार की ओर से श्रद्धा भाव से संगतो के लिए प्रसाद कि व्यवस्था कि गई। मुख्य सेवादार नरेश कुमार के द्वारा श्री अमृतवाणी सतनाम वाहेगुरू जी का जाप किया गया और संगतों ने माथा टेका। 

मनप्रीत सिंह बताया कि परिवार कि सुख समृधि को मुख्य रखकर गुरूसाहिब महाराज की का ग्रह प्रवेश करवाया गया। परिवार की कई दिनों से दिली ईच्छा थी सुखमनी साहिब का पाठ करवाया जाऐ गुरूजी कि आपार कृपा होई है श्रीअमृतवाणी का जाप किया गया। तदपश्चात गुरूजी का प्रशाद वितरण किया गया। इस मौंके पर परमजीत सिंह, करमजीत सिंह नरेश कुमार जोनी सुरेश जारोसिया एवं संगत मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post