आबिद हुसैन, हापुड़। सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय, हापुड़ के निर्देशानुसार विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम द्वारा विकास भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं की मर्यादा बनाए रखे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखे।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति आस्था को और अधिक मजबूत करना रहा।
