हापुड़: सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

 हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर पार कर एसयूवी कार से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात एक कार मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी शिवा ढाबे के पास वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रही एसयूवी कार में जा घुसी।

थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शाकिब (17) और मौज्जम (22) के रूप में हुई है, जबकि गुलज़ार, मुजीब और इसरार को इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post