सड़क हादसे में 22 वर्षीय छात्र की मौत

 नोएडा। जिले में एक निजी विश्वविद्यालय के 22 वर्षीय छात्र की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र विवेक कुमार शर्मा के तौर पर हुई है। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा थाना दनकौर क्षेत्र में गलगोटिया विश्वविद्यालय के पास तब हुआ जब बाइक सवार शर्मा को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई।प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रवक्ता के मुताबिक, घटना की सूचना पाकर निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र मौके पर पहुंच गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post