ठंड ने तोड़े कई रिकॉर्ड, दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार का दिन इस सर्दी का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। राजधानी के कुछ इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान मात्र 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस कम है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस तरह की कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। दिनभर धूप के अभाव और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि इससे पहले 29 दिसंबर 2019 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जिसे उस समय बेहद ठंडा माना गया था। हालांकि, इस बार लगातार गिरते तापमान और शीतलहर की वजह से ठंड ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post