कंपा रही पूस की दिन-रातें

 प्रदेश समेत देशभर में मौसम रोज़ करवट बदल रहा है। कहीं दिन में हल्की धूप निकल रही है तो कहीं पूरे दिन आसमान में बदली छाई हुई है। धूप न निकलने के कारण ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है और दोपहर में भी कंपकंपी महसूस की जा रही है। सुबह से ही कोहरे और बादलों का असर बना हुआ है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीत दिवस और घने से अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। हालांकि 30 दिसंबर से शीत दिवस और कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना जताई गई है, लेकिन ठंड का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा और आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई गई है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कोहरे का असर व्यापक रहेगा। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं सहित आसपास के इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छा सकता है।

इसके अलावा कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया सहित कई जिलों में दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि 29 दिसंबर को प्रदेश में मौसम सामान्यतः साफ रहेगा, लेकिन दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा छा सकता है। वहीं 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक मौसम साफ रहने के बावजूद सुबह और रात के समय कोहरे का असर बना रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post