नोएडा। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हो रही हिंसा, हत्या और नरसंहार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर द्वारा एक विशाल विरोध प्रदर्शन यात्रा निकली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में उमड़े हिंदू समाज ने अपना कड़ा रोष व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन यात्रा प्रातः 11 बजे नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 गेट नं. 4 से प्रारंभ हुई। प्रदर्शनकारी सेक्टर 20 थाना और बीएसएनएल चौराहे से होते हुए जिलाधिकारी चौराहा सेक्टर 27 पहुंचे। यहाँ विहिप कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विनायक ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का दमन अब बर्दाश्त से बाहर है। महानगर अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये जघन्य अपराध न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा हैं। महानगर मंत्री दिनेश महावर ने हिंदू समाज का आह्वान करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। विश्व हिंदू परिषद ने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाए और तत्काल कड़े कदम उठाए जाएं। प्रदर्शन में प्रांत अध्यक्ष सुशील जैन, संगठन मंत्री अरुण कुमार, उपाध्यक्ष छाया सिंह, विभाग मंत्री ललित शर्मा, संयोजक सुमित यादव, महानगर सह मंत्री राजीव शर्मा, प्रवेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष विनोद चौहान, प्रचार प्रमुख राहुल दुबे सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता, मातृशक्ति, विभिन्न हिंदू संस्थाओं के प्रतिनिधि और भारी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
