कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली से रोड़ी रोड़, गांव तारूआना मे शिवपुरी आश्राम मे मैं धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में गुरवाणी कीर्तन, एवं गुरमत विचारों से संगत को निहाल किया गया। इस संत सम्मेलन कि मुख्य अध्यक्षता बाबा गोरखपुरी के द्वारा कि गई । डेरा संत बाबा सरवदियाल महाराज जी के पवित्र स्थान पर सुबह से ही संगतों की लम्बी लाईन लगी रही।
कार्यक्रम में दूधराज से संत महापुरुषों ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के हुजूरी में नतमस्तक हुए और गुरु साहब का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर बाबा गोरखपुरी जी ने संतो के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात गुरु का अटूट लंगर बरताया गयाl इस मौक पर बाबा देवदास मंड़ाला, बाबा सेवादास, प्रतिम दास कोट फत्ता, बाबा पूर्णदास बुढ़लाड़ा,बाबा शिशनाभ रतिया, बाबा फूमनदास बंगी,मलकित गिरी दादू प्रधान महेश झोरड, मंगत नागर पार्षद अन्य संत महापुरुष एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
