आबिद हुसैन खबर मार्निंग
हापुड़। जिला सैनिक बंधु की मीटिंग जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सभा का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल विवेक सिंह ने किया।
वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने वीर बलिदानियों के सम्मान व सैनिक के सम्मान में मुख्य बिन्दुओ जेसे शहीद प्रतिमा / टोरणद्वारा व सड़क का नामाकरण, हापुड़ में शहीद पार्क का नामाकरण, शहीद प्रतिमा स्थल / सरोवर की सफाई, ईसीएचएस पोलीक्लीनिक आदि के विषय में अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिको की समस्याओं को वरियता के आधार पर निराकरण का आश्वासन दिया।
सभा के समापन से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिको को तिरंगा भेट करते हुऐ अपने-अपने प्रतिष्ठान पर फहराने का आहवान किया। सभा के समापन पर जिला सैनिका कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा धन्यवाद देते हुऐ जिलाधिकारी व पूर्व सैनिको का आभार व्यक्त किया गया।
सभा में मुख्य रूप से ईबीएस बाबूगढ ए०डी०एम० कमान्डेट ले० कर्नल संगमा, वारंट आफिसर मनबीर सिंह उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु, कैप्टन राजेश, कैप्टन महीपाल सिंह, वेटरन इरकान अली, हवलदार शाहिद, हवलदार वेटरन के०पी० सिंह, सूबेदार रतनपाल, सूबेदार चन्द्रवीर, सूबेदार जगदीश चौहान, कैप्टन महेश, सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह, आदि उपस्थित रहें।