कालांवाली में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया)।  उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालांवाली में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर केंद्र में उपचाराधीन मरीजों और स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । 

केंद्रीय मंत्रालय की वेबसाइट पर शपथ को पंजीकृत करते हुए प्रमाण-पत्र भी डाउनलोड किए गए । नशा मुक्ति के लिए युथ मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाए गए । 

इस अवसर पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालांवाली के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर शमशेर सिंह ने कहा कि बढ़ता नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ है ।

हम सभी की सांझी जिम्मेदारी बनती है कि इस जन जागरण अभियान में अपना योगदान देकर नशा पर अंकुश लगाएं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post