कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। नौजवान भारत सभा द्वारा गांव जलालआना के स्टेडियम में पहले बाल खेल मेले का आयोजन किया गया। इस बाल खेल में काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। इस खेल मेले में 30 किलो, 35 किलो और 45 किलो वर्ग कबड्डी, 100 मीटर दौड़ और गोला फेंकने का मुकाबला हुआ। खेल जीतने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के तौर पर शहीद भगत सिंह की एक फोटो व किताबें दी गई।
आज इस समय में जब बच्चों युवाओं पर सोशल मीडिया का प्रभाव है और बच्चे मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव में आ रहे हैं और नशे की तरफ जा रहे हैं ऐसे मौके पर बच्चों के खेल से जोड़ना अति आवश्यक है ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। नौजवान भारत सभा समय समय पर बाल कैंप और बाल खेल मेले का आयोजन करवाती है। इसी कड़ी में जलालआना गांव में यह आयोजन किया गया।इस समय नौजवान भारत सभा के जिला प्रधान एडवोकेट कुलविंदर सिंह ने बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बातचीत रखते हुए नशे से दूर रहने की का आह्वान किया इस समय पर वकील सिंह रोड़ी कुलदीप सिंह , हरमन, लवप्रीत, लखविंदर, गुरपाल सिंह, दर्शन जैलदार, मास्टर इंदरप्रीत, रवि सिंह, भोला सिंह, भूपेंद्रसिंह, खुशमनजोत सिंह, सतनाम सिंह गांव के अनेक सदस्य मौजूद रहे।