शमशाद अली खबर मार्निंग
हापुड़। 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर,पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ कुंवर ज्ञानजय सिंह ने अपने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित कर मिठास और सौहार्द का संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें: एसपी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण ने एकजुट होकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। मिष्ठान वितरण के माध्यम से आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया।
एसपी महोदय का संदेश: इस अवसर पर एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने कहा, "आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए और उनके बलिदानों को सम्मान देना चाहिए।"
कार्यक्रम में मौजूद रहे: पुलिस अधीक्षक , समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण। कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ देखने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं और फोटो गैलरी देख सकते हैं।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी कार्यालय और कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम एक सफल आयोजन रहा। सभी ने मिलकर इस पावन पर्व को मनाया और आपसी सौहार्द का संदेश दिया।