कालांवाली, (सुरेश जोरासिया)। गाँव दादू स्थित गुरुद्वारा श्री दशमेशसर साहिब में सचखंडवासी श्रीमान महंत बाबा गुरदेव सिंह जी की 28वीं पुण्यतिथि बड़े श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य सेवादार बाबा दर्शन सिंह जी खालसा तथा नगर दादू की संगत ने विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री अखंड पाठ एवं श्री सहज पाठ साहिब के भोग से हुई। इसके बाद खुले पंडाल में धार्मिक दीवान सजाया गया। रागी, ढाडी और कविशरी जत्थों ने गुरमत विचार साझा कर संगत को निहाल किया।
इस मौके पर तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार टेक सिंह धनौला, हेड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह जी, श्री हरमंदिर साहिब से ज्ञानी केवल सिंह जी, बाबा अवतार सिंह बुंगा मस्तुआना साहिब, बाबा काका सिंह मस्तुआना साहिब, बाबा प्रीतम सिंह मल्ली, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, भाई गुरजंत सिंह रोरी सहित अनेक विद्वानों व धार्मिक हस्तियों ने संगत को गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में पूर्व विधायक बलकौर सिंह खालसा, बाबा जसविंदर सिंह बड़ागुड़ा, बाबा गुरपाल सिंह चोरमार, ज्ञानी महिंदर सिंह जगमालवाली सहित कई सामाजिक संगठनों के नेता भी उपस्थित रहे। कनाडा से आए संगत परिवार ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धांजलि स्वरूप संगत को पौधे वितरित किए।
गुरु का लंगर सजाया गया और संगत को ठंडा मीठा जल पिलाया गया। मुख्य सेवादार बाबा दर्शन सिंह खालसा ने कार्यक्रम में शामिल हुई संगत और सेवादारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।